यूपी में फिर से बड़ी जीत के लिए तैयारियों में जुटी हुई है BJP ! | 2024 Election | UP Politics
भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. यूपी में दो बार विधानसभा चुनाव, दो बार लोकसभा चुनाव कई उपचुनाव और नगर निकाय में जीत के बाद भी भाजपा फिर से बड़ी जीत के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. भाजपा ने यूपी की 80 सीटें जीतने के लिए ना सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रचार तेज कर दिया है. बल्कि टीम-21 बनाकर महा जनसंपर्क अभियान छेड़ दिया है. वहीं नगर निकाय चुनाव में जीत का स्वाद चखने वाले जयंत चौधरी भी 1500 गांवों में समरसता अभियान चला रहे हैं. लेकिन अखिलेश यादव भाजपा के प्लान पर तंज कस रहे हैं. बाहर से मंत्रियों को बुलाकर चुनाव प्रचार करना भाजपा की मजबूरी बता रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि 24 के लिए अखिलेश क्या कर रहे हैं ? मायावती का क्या प्लान है ? और कांग्रेस के पास कोई ठोस योजना है या नहीं ? आज इन्हीं सवालों का जवाब समझने की कोशिश करेंगे. आखिर विपक्ष में किसका इंतजार है और जीत का उनके पास प्लान क्या है ?