2024 के लिए सपा के खिलाफ BJP का पूर्वांचल फॉर्मूला! | OP Rajbhar on 2024 Election | Baat To Chubhegi
ABP Ganga
Updated at:
16 Jun 2023 11:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appओपी राजभर अति पिछड़ों की राजनीति करते हैं, वो खुद को पूर्वांचल की राजनीति की धुरी मानते हैं. इसके पीछे वो 17 अति पिछड़ी जातियां हैं, जिनकी आबादी 14 फीसदी के करीब है. जबकि राजभर समाज की आबादी डेढ़ फीसदी से भी कम है. खास बात ये है कि पूर्वांचल के 10 जिलों से 13 सांसद चुने जाते हैं. और इन 13 सांसदों को चुनने में यही जातियां अहम भूमिका अदा करती हैं. सपा से अलग होने के बाद राजभर की कोशिश भाजपा के साथ गठबंधन करने की है. जिसके संकेत कई बार दोनों तरफ से आ चुके हैं.