यूपी की पिच पर BJP की 2024 Election वाली हुंकार, तीसरी बार...300 के पार! | Amit Shah in UP | UP News
ABP Ganga
Updated at:
07 Apr 2023 10:22 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा की लड़ाई में यूपी के मायने बेहद खास हैं. और अगर यूपी का सियासी मिजाज जानना है. तो पूर्वांचल का मूड समझना जरूरी हो जाता है. यही वजह रही कि लोकसभा चुनाव से एक साल पहले अमित शाह ने अपनी चुनावी हुंकार पूर्वांचल की जमीन से भरी. अमित शाह ने कौशांबी से लेकर आजमगढ़ तक विकास योजनाओं की बरसात की. कौशांबी को जहां 600 करोड़ से ज्यादा का तोहफा दिया, तो आजमगढ़ की झोली में 45 सौ करोड़ से ज्यादा की योजनाएं डाली. लेकिन विकास योजनाओं से ज्यादा पूर्वांचल में अमित शाह के भाषण की चर्चा हो रही है. क्योंकि उन्होंने सपा से लेकर बसपा और कांग्रेस तक पर कई चुभने वाले प्रहार किये.