SP Singh Baghel के हमले पर BJP सख्त, तो वहीं सपा ने बताया पॉलिटिकल स्टंट। Baat To Chubhegi
ABP Ganga
Updated at:
16 Feb 2022 08:29 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचुनावी मैदान में जुबानी जंग की धार तो आपने खूब देखी है...लेकिन बैलेट के दम पर होने वाली इस लड़ाई में बाहुबल...या फिर किसी तरह की हिंसा...जनता को कभी पसंद नहीं आती। यूपी की चुनावी रणभूमि में पिछले दिनों हापुड़ में...तब माहौल गर्म हो गया था..जब असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग की तस्वीरें सामने आई थी। एसपी सिंह बघेल देश के केंद्रीय राज्य मंत्री हैं...ऐसे में उन पर हमले की खबर ने सबको चौंका दिया। भाजपा का आरोप है कि करहल और आस-पास के इलाके में सपा की तरफ से ...भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को डराने की लगातार कोशिशें हो रही हैं...तो सपा इसे पोलिटिकल स्टंट बताकर खारिज कर रही है।