विभाजनकारी स्मृति दिवस मनाएगी BJP, ये रहेगा कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज 14 अगस्त है और आज ही के दिन भारत का बंटवारा हुआ था और पाकिस्तान अलग हुआ था. इसी दिन को लेकर भाजपा सरकार और संगठन आज विभाजनकारी स्मृति दिवस मनाएगी. जिसको लेकर यूपी समेत देशभर में कार्यक्रम रखे गए हैं. राजधानी लखनऊ में भी आज शाम 5.30 बजे कार्यक्रम होगा. जिसमें सीएम योगी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम और कई मंत्री शामिल होंगे. लखनऊ में गांधी प्रतिमा से लेकर विधान भवन तक मौन जुलूस निकाला जाएगा... साथ ही विभाजन को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. पिछले साल, पीएम नरेंद्र मोदी ने विभाजन के असहनीय दर्द को झेलने वालों की याद में विभाजनकारी दिवस मनाने का आह्वान किया था। इसके तहत शाम को मंडल जुलूस में मंत्री, पार्टी के अधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधि और आम जनता शामिल होगी। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन, डाक विभाग, रेलवे विभाग और पेट्रोलियम विभाग समेत कई संगठनों द्वारा प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया जाएगा.