BPSC Student Protest: BPSC को लेकर पटना की सड़कों पर मचा घमासान, गाड़ियों में हुई तोड़फोड़ तो कहीं आगजनी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBPSC 70वी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आज पप्पू यादव ने बिहार बंद बुलाया है...इस दौरान पटना में बंद समर्थकों ने हंगामा किया...बिहार में बंद का AIMIM और आजाद समाज पार्टी ने भी समर्थन किया है....हालांकि पप्पू यादव ने महागठबंधन के दलों से बंद के लिए समर्थन मांगा था लेकिन, महागठबंधन के दल के नेता इस दौरान प्रदर्शन में नजर नहीं आए.... बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की तरफ से आज (12 जनवरी) को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. बंद के दौरान पटना के अशोक राजपथ पर पप्पू यादव के समर्थकों ने जाम लगा दिया है. साइंस कॉलेज के पास सड़क पर आगजनी कर रास्ते को बंद किया गया है. सड़क पर जमकर नारेबाजी की जा रही है. काम पर जा रहे लोगों को रोककर वापस भेजा जा रहा है.