Breaking News : सूर्यधार झील मामले में गड़बड़ी पर बड़ी कार्रवाई | Uttarakhand News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्य धार निर्माण मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. कल सिंचाई विभाग के तत्कालीन अधिशासी अभियंता डीके सिंह को झील निर्माण में अनियमितताओं के चलते निलंबित कर दिया है. आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला में उन्ही के शासन काल में झील का निर्माण हुआ था. जिसके बाद सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने झील की ऊंचाई बिना अनुमति के बढ़ाने और अन्य कई अनियमितताओं को लेकर आपत्ति जताई थी. मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंच गया था. इसके बाद कल इस मामले में बड़ी कार्यवाही की गई है. सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि झील निर्माण के दौरान बिना अनुमति के झील की ऊंचाई बढ़ा दी गई थी. निरीक्षण के दौरान भी कई तरह की अनियमितताएं पाई गई थी. जिस पर बड़ी कार्रवाई की गई है.