Breaking News : Umesh Pal Case से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर... | Prayagraj News | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी इस वक्त की बड़ी आ रही खबर है। शूटआउट कांड से 5 दिन पहले का अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बाहुबली अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ सफेद शर्ट में चल रहा शार्प शूटर साबिर बताया जा रहा है। यह सीसीटीवी फुटेज 19 फरवरी का है। रात 8 बजकर 57 मिनट पर शाइस्ता परवीन अतीक गैंग के शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर पहुंची थी। शूटर बल्ली का नाम भी बाहुबली अतीक अहमद गैंग के लिस्ट में शामिल है। बल्ली धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीवा गांव का रहने वाला है। आपको बता दें कि शूटआउट कांड में कुल 13 शूटर्स शामिल थे। 6 शूटर्स की तस्वीरें सामने आई थी। जबकि 7 शूटर्स बैकअप में थे। घटना के बाद से बल्ली उर्फ सुधांशु और असाद फरार है। पुलिस और एसटीएफ की टीमें इनकी तलाश में जुटी है। सूत्रों की माने तो असाद अतीक का अकाउंटेंट भी है, जो बल्ली के साथ मिलकर अतीक के प्रॉपर्टी का पूरा काम देखता है। अतीक ने असाद और बल्ली के पत्नी के नाम बेनामी संपत्ति करवा रखी है। चकिया में शूटर बल्ली के पत्नी के नाम पर है बेशकीमती जमीन और मकान है।