Breaking News : Prayagraj के उमेश पाल हत्याकांड का CCTV फुटेज आया सामने... | UP News
प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली माकर हत्या कर दी गई. धूमनगंज इलाके में घर में घुसकर बदमाशों ने हमला किया. हमलावरों ने उमेश पाल पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, इसके अलावा देसी बमों से भी हमला किया गया. हमले का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें हमलावर गोली और बम चलाते दिखाई दे रहे हैं. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उमेश पाल और एक गनर की मौत हो गई. जबकि, दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं उमेश पाल के परिजनों ने पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद पर हमला कराने का आरोप लगाया. उमेश पाल के परिजनों ने कहा कि, उन्हें काफी दिन से अतीक अहमद से खतरा था.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

