Breaking News : CM Dhami आज जाएंगे Joshimath, हालात का लेंगे जायजा... | Uttarakhand News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम धामी आज जाएंगे जोशीमठ... जोशीमठ में जाकर हालात का लेंगे जायजा... इससे पहले शुक्रवार को सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई.. जिसमें अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए… सीएम ने कहा कि तत्काल सुरक्षित स्थान पर एक बड़ा अस्थायी पुनर्वास केंद्र बनाया जाए.. जोशीमठ में सेक्टर और जोनल वार योजना बनाई जाए… तत्काल डेंजर जोन को खाली करवाया जाए और आपदा कंट्रोल रूम एक्टिवेट किया जाए… साथ ही सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है जो मकान ज्यादा खतरे की जद में है उन परिवारों को राज्य सरकार अगले 6 महीने तक हर माह ₹4000 मुख्यमंत्री राहत कोष से किराया देगी...बता दे कि,, जोशीमठ में अब तक 500 से ज्यादा घरों में दरार आ चुकी है... कई परिवारों को शिफ्ट किया गया है... वहीं कई लगो खुद ही घर छोड़ कर चले गए हैं... पूरा शहर सहमा हुआ है... वहीं स्पेशल टीम पूरे मामले का जायजा ले रही है. और एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस सुरक्षा बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है…