Breaking News : बरेली में देश में पहला रेस्टोरेंट ऑन व्हील रेल कैफे शुरू | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबरेली में देश में पहला रेस्टोरेंट ऑन व्हील रेल कैफे शुरू. बरेली के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर रेस्टोरेंट ऑन व्हील रेल कैफे शुरू हो गया है. सांसद संतोष गंगवार ने रेल कैफे का उद्घाटन किया. इस मौके पर रेल कैफे में जनप्रतिनिधियों ने स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया. मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बरेली को एक नई सौगात मिली है. देश में पहला दो कोच वाला रेल कैफे शुरू किया गया है. अब बरेली के लोग 24 घंटे लजीज व्यंजन का स्वाद ले सकते हैं. रेस्टोरेंट के संचालन का जिम्मा निजी कंपनी डिलीशियस फूड्स को सौंपा गया है. रेस्टोरेंट में दो ब्लॉक बनाए गए हैं एक ब्लॉक में बर्थडे, किटी पार्टी की व्यवस्था होगी. वहीं दूसरे ब्लॉक में कॉफी शॉप, टी शॉप और रेस्टोरेंट चलेगा. पहला ब्लॉक सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक और दूसरा ब्लॉक में 24 घंटे खानपान की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.