Breaking News : Moradabad में खनन माफिया जफर 3 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार | UP News
मुरादाबाद में खनन माफिया इनामी बदमाश जफर 3 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया... पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी जफर को गिरफ्तार कर लिया... मुठभेड़ में जफर को गली लगी है... उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया... 3 दिन पहले 12 अक्टूबर को जफर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी... फायरिंग के दौरान उत्तराखंड की एक महिला की मौत हो गई... कई पुलिस वाले जख्मी हो गए थे... इस मुद्दे को लेकर उत्तराखंड पुलिस और मुरादाबाद पुलिस आमने-सामने आ गई थी... तभी से पुलिस जफर की तलाश तेज कर दी थी... और आखिर में 15 अक्टूबर की सुबह पुलिस ने मुराबाद में इनामी माफिया जफर को घेर लिया... SSP हेमंत कुटियाल ने बताया कि जफर दिल्ली भागने की कोशिश कर रहा था, तभी सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे घेर लिया... कैलसा रोड पर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जफर अली को पैर में गोली लगी है। जफर पर बीते दिन ही इनाम की राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये की गई थी। वह मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र में कांकरखेड़ा का रहने वाला है।