Breaking News : Meerut में UP STF के एनकाउंटर में ढेर हुआ कुख्यात Gangster Anil Dujana | UP News
ABP Ganga
Updated at:
04 May 2023 06:38 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगैंगस्टर अनिल दुजाना यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया. मेरठ में ढेर हुआ कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना. STF ने मुठभेड़ के बाद अनिल दुजाना को मार गिराया. किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मेरठ पहुंचा था गैंगस्टर. कुछ दिनों पहले यूपी के टॉप 65 माफियाओं की लिस्ट यूपी सरकार के कार्यालय से जारी की गई थी. इसमें ग्रेटर नोएडा के अनिल दुजाना का नाम भी शामिल था. कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना पिछले काफी समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था, लेकिन कुछ समय पहले वह जमानत पर बाहर आ गया.