Breaking News : Badrinath Dham के लिए रवाना हुए PM Modi, बदरीनाथ में करेंगे पूजा | Uttarakhand News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज केदारनाथ (Kedarnath Dham) में पूजा-अर्चना की. वो क्रीम कलर की ड्रेस और हिमाचली टोपी लगाए हुए थे. प्रधानमंत्री के मंदिर तक जाने के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था. पुरोहितों ने उनका वैदिक मत्रोच्चार के साथ केदारनाथ मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री का स्वागत किया. उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में बैठकर ध्यान लगाया और पूजा-अर्चना की. केदारनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री ने जो ड्रेस पहनी हुई है, वह चोल डोरा ड्रेस उन्हें हिमाचल प्रदेश के दौरे पर उपहार में मिली थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 20 मिनट तक मंदिर में पूजा-पाठ किया. इस दौरान मंदिर के पुजारी मंत्रोच्चार करते रहे. मंदिर के पुजारियों ने प्रधानमंत्री को चादर ओढाई और फूल दिया. मंदिर से निकलकर प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद लोगों को अभिवादन किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी थे.