Breaking News : Umesh Pal Case में मुख्य आरोपी पूर्व सांसद Atique Ahmed के बेटे की तलाश में छापेमारी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा इस वक्त का बड़ा अपडेट. उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में छापेमारी. महानगर के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने की छापेमारी. यूनिवर्सल अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर है अतीक अहमद का फ्लैट. उमेश पाल की हत्या के बाद रविवार को लखनऊ में मिली थी असद की लोकेशन. पुलिस और एसटीएफ की टीम ने ली फ्लैट की तलाशी. फ्लैट में मिले कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे पुलिस और एसटीएफ के अधिकारी. अपार्टमेंट की पार्किंग से अतीत के परिवार के नाम से रजिस्टर्ड मर्सिडीज और लैंड क्रूजर कारें मिलीं. महानगर पुलिस ने जब्त की अतीक की दोनों लग्जरी कारें. लखनऊ में अतीक के कई परिचितों और मददगारों के ठिकानों पर भी हुई छापेमारी. पुलिस ने लैंड क्रूसर और मर्सिडीज अपने कब्जे में ली. वारदात को अंजाम देने के बाद अपार्टमेंट में रुके थे शूटर्स-सूत्र.