Breaking News : Rampur By election को लेकर सपा नेता Azam Khan आज अपनी रणनीति का कर सकते हैं एलान
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर सपा नेता आजम खान आज अपनी रणनीति का एलान कर सकते हैं। आज शाम 6 बजे से होने वाली बैठक में रामपुर नगर सहित जिले भर के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। बैठक को सपा नेता आजम खान और विधायक अब्दुल्ला आजम संबोधित करेंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद आजम खां उप-चुनाव को लेकर रणनीति का एलान कर सकते हैं। यह भी संभव है कि उप-चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर किसी नाम पर बैठक में चर्चा हो। दरअस रामपुर विधानसभा सीट को आजम खान के गढ़ के रूप में जाना जाता है। वो इस सीट से दस बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। नफरती भाषण के एक मामले में कोर्ट से सजा मिलने के बाद आजम खां की विधायकी रद्द कर दी गई है। इसके बाद इस सीट पर उप-चुनाव का एलान किया गया है। उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 11 नवंबर से चल रही है।