Breaking News : Badrinath Dham में फिर बदला मौसम का मिजाज | Uttarakhand Weather Update | Pahad Prime
ABP Ganga
Updated at:
08 May 2023 08:41 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजोशीमठ- बदरीधाम में फिर बदला मौसम का मिजाज. बदरीधाम में फिर शुरू हुई बर्फबारी. नारायण नीलकंठ, माणा में भारी भर्फबारी. केदारनाथ धाम में फिर से बर्फबारी का दौर शुरू. बर्फबारी होने से दोपहर बाद हेली सेवाओं का संचालन रहा ठप. धाम से लेकर केदारनाथ बेस कैंप तक की गई आठ से दस हजार यात्रियों की रहने की व्यवस्था. केदारनाथ धाम में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बर्फबारी के कारण धाम में दोपहर बाद हेली सेवाओं का संचालन भी ठप रहा. हालांकि बर्फबारी के बावजूद भी बाबा केदार के भक्त दर्शनों के लिये लंबी लाइन में लगे रहे. मौसम विभाग ने आज और कल भी धाम में मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है.