Breaking News : Siddharthnagar की सड़कों पर घूम रहे यमराज, करा रहे Traffic Rules का पालन | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयातायात नियमों का पालन कराने के लिए सिद्धार्थनगर की सड़कों पर इनदिनों यमराज घूम रहे हैं... यमराज न सिर्फ लोगों को ट्रैफिक रूल का पालन करा रहे हैं, बल्कि जो लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें दंडित करते हुए जागरूक भी कर रहे हैं... जैसा कि तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे सड़कों पर उतरे यमराज बाइक सवार युवकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ा रहे हैं... इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों का चालान भी काटा गया... आपको बता दें कि यातायात जागरुकता के लिए हर साल नवंबर महीने में यातायात सप्ताह मनाया जाता है... इसी को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ये अनोखी पहल की है... सड़कों पर उतरे यमराज की गेटअप में होमगार्ड के जवान पुरन गुप्ता ने लोगों को सड़क हादसे से होनेवाले मंजर से अवगत कराया... और लोगों से भविष्य में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करने की चेतावनी भी दी...