सहारनपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए BSP का ऐलान, Imran Masood की पत्नी को बनाया प्रत्याशी
निकाय चुनाव से पहले बसपा ने सहारनपुर नगर निगम में मेयर पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है... बसपा नेता इमरान मसूद के पत्नी साइमा मसूद को सहारनपुर से बसपा ने मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है... इसकी घोषणा बसपा पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शमसुद्दीन राइनी ने की... तो बसपा ने निकाय चुनाव से पहले अपने पहले महापौर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है... इस दौरान शमसुद्दीन याइनी ने कहा कि इमरान मसूद के साथ आने के बाद निकाय चुनाव में बसपा की उम्मीदें बढ़ गई हैं... और पूरी उम्मीद है कि निकाय चुनाव में इस बार बसपा का परचम लहराएगा... वहीं, इमरान मसूद ने कहा कि इस बार कुछ नीला-नीला होगा... क्योंकि नीला रंग विजय का प्रतीक है... वहीं, इमरान मसूद की पत्नी साइमा मसूद सहारनपुर से प्रत्याशी घोषित होने पर पार्टी अध्यक्ष मायावती को शुक्रिया अदा किया है... साथ ही, उन्होंने सहारनपुर मेयर पद पर जीत का दावा भी किया...