PFI Ban से BSP के सांसद Haji Fazlur Rehman खफा, बताया 'लोकतंत्र के खिलाफ' | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएफआई को बैन करने के मामले में सहारनपुर से बसपा के सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने इस को बैन किया जाना बहुत दुखद बताया साथ ही लोकतंत्र के खिलाफ बताया. कहा कि हमारे हिंदुस्तान में जम्हूरियत का बोलबाला है हर किसी को अपनी बात उठाने का हक है, मुझे लगता है शायद सरकार को इस बात का एहसास हो कि पीएफआई सियासी तौर पर नुकसान दे सकती है और शायद इसको इसीलिए बैन किया गया हो । इस बैन करने की हम निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हर किसी को जम्हूरियत में अपनी बात कहने का मौका मिलेगा और इनको भी यह मौका मिलना चाहिए। पीएफआई के कार्यकर्ताओं पर छापों के दौरान पकड़े गए पीएफआई के सदस्यों के सवाल पर कहा कि इस तरह का कोई भी सबूत सामने नहीं आया की वह लोग दोषी है, हमारी मौजूदा सरकार के जो मुखालिफ लोग हैं उनको जेल में डालने का काम किया जा रहा हैं और अधिकतर लोग जांच के बाद मासूम साबित होते हैं उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलता, लेकिन हमारी मौजूदा सरकार इसी पैटर्न पर चल रही है।