बसपा का सावधान संदेश, दलित+मुसलमान... Mayawati को देंगे कमान ? | BJP Vs BSP | SP Vs BSP | UP News
ABP Ganga
Updated at:
19 Dec 2022 09:28 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुस्लिम वोटबैंक पर बसपा ने बड़ी दावेदारी पेश की है। पार्टी के नेता इमरान मसूद का दावा है कि मुसलमानों के सामने सबसे ईमानदार विकल्प बसपा है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव की सीटों पर हम मैदान में नहीं थे..और अगर हम चुनाव में होते तो नतीजे बयान करते कि मुसलमान किसके साथ हैं। इमरान मसूद ने अखिलेश यादव को आजमगढ़ के लोकसभा उपचुनाव की याद दिलाई..उन्होंने कहा कि वहां 80 फीसदी मुसलमानों ने बसपा को वोट दिया । इमरान मसूद ने कहा है कि अगर दलित और मुसलमान बसपा के झंडे तले एक हो जाएं..तो फिर कोई मुकाबले में नहीं ।