Khatauli में प्रचार संग्राम, भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत तो Jayant-Chandrashekhar साथ जुटे | BJP Vs RLD
ABP Ganga
Updated at:
02 Dec 2022 11:34 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात खतौली विधानसभा उपचुनाव की । खतौली विधानसभा क्षेत्र की जनता के मन में क्या है? ये तो 8 दिसंबर को नतीजे आने के बाद साफ होगा । इस बीच खतौली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार अपने शवाब पर है । गुरुवार को पदयात्रा के बाद आज जयंत चौधरी ने खतौली में रोड शो किया । तो रालोद के समर्थन में आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर ने भी अपनी ताकत दिखाई । वहीं भाजपा नेता- कार्यकर्ता बूथ चलो अभियान के जरिए घर घर दस्तक दे रहे हैं ।