भविष्य में क्या बनना चाहती हैं CBSE 12वीं की Topper Tanya Singh ?
ABP Ganga
Updated at:
22 Jul 2022 07:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCBSE की12वीं के नतीजे आ गए हैं...नतीजों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है..बुलंदशहर की डीपीएस की छात्रा तान्या सिंह ने टॉप किया है...तान्या ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं..एबीपी गंगा से बातचीत में तान्या ने टॉप करने का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों को दिया है..तान्या IAS अधिकारी बनना चाहती हैं...रिजल्ट आने के बाद तान्या के परिवार में जश्न का माहौल है...तान्या और उनके परिवार से ABP संवादादाता अनुभव शर्मा ने खास बात की..