UP Nikay Chunav के मैदान में तैयार होने लगा चक्रव्यूह ! | UP Politics | Abp Ganga Kendra Bindu
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर चुनाव अपने आप में खास होता है. इसकी अहमियत इस बात पर भी निर्भर करती है कि ये चुनाव कब हो रहे हैं. अगले साल लोकसभा का संग्राम होना है और इससे पहले यूपी में नगर निकाय चुनाव की लड़ाई हर दल की सियासी ताकत को तौलने वाली होगी. यही वजह है कि नगर निकाय चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक दलों की रणनीति चर्चा के केंद्रबिंदु में है. निकाय चुनाव से पहले ही भाजपा इसे जीतने की भविष्यवाणी कर रही है. उधर सपा और बसपा में आर-पार की जंग शुरू हो गई है. वजह वोटबैंक पर कब्जे की कश्मकश है. वहीं कांग्रेस जमीन पर मजबूती से दो-दो हाथ करने की बात कह रही है. छोटे-छोटे दल भी निकाय चुनाव में आर-पार का दम भर रहे हैं. इस लड़ाई के केंद्र में भले ही 17 नगर निगम और दूसरे नगर निकाय हों लेकिन इसका संदेश काफी दूर तक जाने वाला है.