Chhath Festival : छठ महापर्व के तीसरे दिन क्या-क्या होता है ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज छठ महापर्व का तीसरा दिन है....आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा...आज व्रती महिलाएं पूरे दिन निर्जला यानी कि बिना पानी के उपवास रखेंगी...ठेकुआ, मिठाई, फल-फूल तैयार करके बांस की टोकरी में सजाया जाएगा...शाम करीब 4 बजे त,क महिलाएं अपने परिवार संग बांस की टोकरी और पूजा के सामान को साथ लिए पैदल चलते हुए घाटों, नदी तालाबों और कुंडों पर पहुंचेंगी...इसके बाद छठ माता का चौरा बनाकर दीप जलाया जाएगा...कुछ देर पूजा-पाठ के बाद जब सूर्यास्त का समय आने पर महिलाएं प्रसाद वाला सूप लेकर पानी में उतरेंगी...परिवार के लोग पीतल या तांबे के पात्र से जल लेकर सूरज देवता के सामने सूप पर अर्घ्य देंगे...महिलाएं डूबते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य देकर पांच बार परिक्रमा करेंगी और तीसरे दिन की पूजा संपन्न हो जाएगी...