Chitra Navratri 2023 : आज नवरात्रि का पांचवां दिन, मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जा रही | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएबीपी गंगा के सभी दर्शकों को नवरात्रि की बहुत शुभकामनाएं. आज नवरात्रि का पांचवां दिन है. श्रद्धालु मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना कर रहे हैं. आज मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जा रही है. मां स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं और मोक्ष के द्वार खोलने वाली मां परम सुखदायी हैं. भगवान स्कंद की माता होने की वजह से इनका नाम स्कंदमाता पड़ा. भगवान स्कंद को 'कुमार कार्तिकेय' के नाम से भी जाना जाता है. जो देवासुर संग्राम में देवताओं के सेनापति थे. मां के स्कंदमाता की पूजा के महत्व को जानेंगे. हमारे साथ पंडित वेदमूर्ति शास्त्री जी जुड़ेंगे साथ ही अलग अलग मंदिरों में मौजूद हैं हमारे संवाददाता जो दिखाएंगे कि, कैसे नवरात्र के मौके पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. लेकिन, उससे पहले ये रिपोर्ट देखिए.