Property Dispute : 'UP और उत्तराखंड का 21 साल का विवाद 20 मिनट में निपटा' - CM पुष्कर सिंह धामी
यूपी सरकार और उत्तराखंड सरकार के बीच 21 साल पुराना विवाद अब ख़त्म हो रहा है. परिसंपत्ती को लेकर दोनों राज्यों के बीच के विवाद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम ने मिलकर सुलझा लिया. गंगा किनारे बने अलकनंदा होटल को लेकर दोनों राज्यों में लड़ाई का आलम ये था कि मामला कोर्ट तक चला गया. बता दें कि यूपी से से अलग होने के बाद उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा साल 2000 में मिला. तब बहुत सी ऐसी सम्पत्तियां थीं जिनको लेकर दोनों राज्यों में विवाद था. उन्हीं में से एक होटल अलकनन्दा है जो गंगा जी के किनारे पर बना है. इस होटल को यूपी पर्यटन निगम चलाता रहा है जिसपर उत्तराखंड अपना कब्जा चाहता था. हालांकि करीब ढाई साल पहले उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बातचीत से हल निकाल लिया. इसका नतीजा ये है कि उत्तराखंड को उसका अलकनन्दा होटल मिल गया तो उसी के बगल में यूपी ने भगीरथी होटल बनाकर तैयार कर दिया. गुरुवार को योगी आदित्यनाथ और पुष्कर धामी की मौजूदगी में संपत्तियों के बंटवारे की औपचारिकता पूरी कर होटल भगीरथी का उद्घाटन कर दिया जाएगा. वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, '21 साल का विवाद, 20 मिनट में निपटा'.