CM Yogi, Amit Shah-JP Nadda के ताबड़तोड़ चुनावी दौरे का हर अपडेट डिटेल में देखें | UP Elections 2022
यूपी चुनाव के लिए तीन चरणों के प्रत्याशियों के नामों का भाजपा ऐलान कर चुकी है और अब आज भाजपा के दिग्गज मिशन पश्चिमी यूपी पर निकलेंगे... ताबड़तोड़ बैठकें... तूफानी डोर टू डोर कैंपेन के जरिए सीएम योगी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिमी यूपी के जिलों में भाजपा का माहौल तैयार करेंगे. सीएम योगी आज पश्चिमी यूपी के अलीगढ़ और बुलंदशहर जिलों का दौरा करेंगे... दोपहर 12ः30 बजे अलीगढ़ में घर-घर सम्पर्क करते हुए चुनाव प्रचार करेगें तो वहीं दोपहर 2 बजे बुलन्दशहर दौरे पर पहुंचेंगे... यहां भी उनका डोर टू डोर कैंपेन और समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ बैठकों का कार्यक्रम है....सीएम योगी ने एक ट्वीट भी किया है.. जिसमें सपा को 10 मार्च को शर्मनाक हार के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है.तो वहीं अमित शाह पश्चिमी यूपी के मेरठ और शामली जिलों के दौरे पर पहुंचेंगे... यहां के लिए शाह की खास रणनीति है.. आज शाह मेरठ और शामली में पलायन करने वाले पीड़ित व्यापारी और परिवारों से मुलाकात करेंगे... यानि शाह आज योगी सरकार की कानून व्यवस्था के दम पर पलायन के मुद्दे को एक बार फिर धार देने की कोशिश करेंगे... तो वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिमी यूपी के बिजनौर और अमरोहा जिले के दौरे पर पहुंचेंगे....यहां वो डोर टू डोर कैंपेन करने के साथ ही कई जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे... और बूथ लेवल की रणनीति को मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश देंगे....नड्डा दोपहर 1 बजे बिजनौर पहुंचेंगे... जनसंपर्क करने के बाद दोपहर करीब 3 बजे वो अमरोहा पहुंचेंगे..