CM Yogi: 'माफियाओं की संपत्तियों पर बुलडोजर चलने से सबसे ज्यादा कष्ट Congress- SP को होता है'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ का दौरा किया. यहां उन्होंने सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में 74.14 करोड़ की 32 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी बांटे. मुख्यमंत्री योगी ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी विपक्ष खासकर सपा पर जमकर बरसे.उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा लगा हो, समझ लें कि वो सबसे बड़ा गुंडा है. यहीं नहीं सीएम योगी ने कहा कि करोना काल में लोगों की देखभाल करने के लिए मैं तीन बार आजमगढ़ आया, जबकि आजमगढ़ के सांसद अखिलेश इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया घूम रहे थे. सीएम योगी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा जब हम माफिया की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाते हैं तो सबसे ज्यादा कष्ट कांग्रेस और सपा को होता है.वहीं सीएम योगी ने ने कहा कि रामपुर में आजम खान ने दलितों पर किया..तो सपा, बसपा, कांग्रेस सभी मौन रहे और भाजपा लड़ती रही....