Diwali पर सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को CM Yogi ने दिया ये बड़ा तोहफा
उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली का तोहफा दिया है. सीएम योगी ने कर्मचारी, पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत बढ़ाने का ऐलान किया है...कर्मचारियों को बोनस की घोषणा के साथ ही महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) भी बढ़ाने का ऐलान किया गया है. राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है... इसके साथ ही यूपी सरकार दिवाली पर हर कर्मचारी को 6908 रुपये का बोनस भी देगी....इससे पहले कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता था. अब इसे बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है....सीएम योगी ने बताया कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दर में ये बढ़ोतरी एक जुलाई 2022 से लागू की जाएगी. यानी कर्मचारियों को बीते तीन महीनों का एरियर भी दिए जाएगा...