UP Nikay Chunav के आखिरी दौर में CM Yogi Vs Akhilesh Yadav में 'बाउंसर फाइट' ! | Baat To Chubhegi
ABP Ganga
Updated at:
08 May 2023 10:59 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचुनावी मैदान की तपिश का अनुमान लगाना हो तो फिर इसके लिए पक्ष और विपक्ष के नेताओं के चुभने वाले बयानों से बेहतर जरिया कुछ और नहीं. आज सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच की जुबानी जंग साफ-सफाई और कचरे तक पहुंच गई. मुख्यमंत्री योगी ने यहां तक कह डाला कि ये सपा और बसपा के कचरे को साफ करने का चुनाव है. तो अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि कचरा फैलाने वाले लोग क्या कचरा साफ करेंगे, इन्हें जनता ही हटाने जा रही है.