कान्हा की नगरी Mathura में कृष्ण जन्माष्टमी मनाएंगे CM Yogi
आज देशभर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की धूम है. जिसे हम जन्माष्टमी के रूप में भी जानते हैं. कोरोना काल के दो साल बाद इस बार जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. श्रीकृष्ण की धरती मथुरा में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. यूं तो देश के अलग अलग हिस्सों में जन्माष्टमी मनाई जा रही है, लेकिन हम आपको कुछ खास तस्वीरें दिखाते हैं. एक तरफ जहां दिल्ली में कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम हुआ. जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. वहीं कान्हा की नगरी मथुरा में भी भव्य तस्वीरें देखने को मिलीं. साथ ही, वाराणसी के बाजारों में भी जन्माष्टमी की हलचल दिखी... उधर गोरखपुर में जन्मोत्सव की धूम दिखाई पड़ी. इतना ही नहीं, मेरठ में भी मंदिर परिसर कान्हा के जयकारों से गूंज उठे.