ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का CM Yogi लेंगे जायजा, टेंट सिटी भी जाएंगे
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बस एक दिन बाकी है ऐसे में पूरा प्रशासनिक अमला तैयारियों को फाइनल टच देने में जुट गया है....इसी कड़ी में आज सीएम योगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की एक बार फिर समीक्षा करेंगे....सीएम कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों को परखेंगे....साथ ही अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे....इसके अलावा सीएम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने वाले निवेशकों के रहने के लिए बनाई गई टेंट सिटी भी जाएंगे....दुनिया के अलग अलग देशों से निवेशकों का लखनऊ पहुंचने का सिलसिला आज से शुरू हो जाएगा....जिसके मद्देनजर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सब जगह सुरक्षा चाक चौबंद की गई है....पूरे शहर को सजाया गया है....ट्रैफिक इंतजाम भी बेहतर किए गए हैं....विदेशी मेहमानों और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए लखनऊ के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है....16 फरवरी तक कई रास्ते बंद रहेंगे...लखनऊ में भारी और कॉमर्शियल वाहनों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है....
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का CM Yogi लेंगे जायजा, निवेशकों के रहने के लिए बनाई गई टेंट सिटी भी जाएंगे