कॉमेडियन Raju Srivastav की हालात नाजुक, अब भी ICU में भर्ती
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इस समय दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है जहां उनकी हालत गंभीर मगर स्थिर बताई जा रही है...बुधवार को राजू श्रीवास्तव साउथ दिल्ली में जिम करते वक्त ट्रेड मिल से बेहोश होकर गिरे थे...जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल ले जाया गया...फिलहाल उन्हे कार्डियो डिपार्टमेंट में शिफ्ट कर दिया गया है और कार्डियोकैथ के लिए रेफर किया गया था...फिलहाल राजू श्रीवास्तव को न्यूरो और हार्ट दोनों डॉक्टर्स की टीम के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है...जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव दिल्ली में पिछले 4 से 5 दिनों से हैं...बुधवार सुबह वर्कआउट करने दक्षिणी दिल्ली के जिम गए थे.... जब 12 बजे वर्कआउट कर रहे थे तो अचानक सीने में दर्द हुआ और गिर गए और बेहोश हो गए...जिसके बाद उन्हें तुरन्त दिल्ली के एम्स में एडमिट कराया गया...राजू श्रीवास्तव को इमरजेंसी में ले जाया गया और वहां से उन्हे दिल की तकलीफ थी इसलिए उन्हें एम्स के कार्डियोथोरेसिक एंड न्यूरोसाइंस सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया था...