AMU से विवादों का पुराना नाता, कभी PM Modi का विरोध, तो कभी आतंकी की तारीफ| BTC
एएमयू से विवादों का पुराना नाता रहा है. अगस्त 2021 - पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने पर कुलपति का विरोध 22 दिसंबर 2020 - पीएम मोदी के ऑनलाइन संबोधन के विरोध पर विवाद 15 दिसंबर 2019 - सीएए के विरोध में छात्रों का हिंसक प्रदर्शन, सुरक्षाकर्मियों से झड़प छात्रों और सुरक्षाकर्मियों सहित 70 से ज्यादा लोग जख्मी 26 जनवरी 2019 - एएमयू में तिरंगा यात्रा को लेकर विवाद 11 अक्टूूबर 2018 - आतंकी मन्नान बशीर वानी की छात्रों के एक गुट ने की तारीफ, मुठभेड़ में मारा गया था मन्नान, हिज्बुल मुजाहिदीन का था कमांडर , एएमयू का पीएचडी-स्कॉलर रह चुका था आतंकी मन्नान बशीर वानी 2 अक्टूबर 2018 - गांधी जयंती पर प्रदर्शनी में बापू की जिन्ना के साथ की तस्वीर पर विवाद मई 2018 - स्टूडेंट यूनियन के हॉल में जिन्ना के पोस्टर पर विवाद नवंबर 2014 - अंडरग्रेजुएट छात्राओं को मुख्य लाइब्रेरी में नहीं जाने देने पर विवाद





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

