Swami Prasad के बयान पर नहीं थमा घमासान, Sanghmitra Maurya ने बढ़ाया BJP का धर्मसंकट ! | UP News
ABP Ganga
Updated at:
26 Jan 2023 10:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजनीति के अध्याय में ऐसे विवाद नए नहीं हैं...लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य जिस तरह इसे लगातार आगे बढ़ा रहे हैं..उसमें बड़ी सियासी रणनीति के संकेत नजर आ रहे हैं। आज एबीपी गंगा से बातचीत में स्वामी ने कहा कि - जब मैं योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री था..तो उस वक्त अयोध्या के किसी कार्यक्रम में मेरी छाया नहीं पड़ी। इस एक बयान के कई मतलब निकलते हैं..। दरअसल मौजूदा विवाद पर छिड़े राजनीतिक संग्राम को ऐसे ही छायावादी अंदाज में लड़ा जा रहा है...क्योंकि सवाल अपने-अपने वोटबैंक का है।