मुल्क के 'मजहब' पर घमासान, क्या है मदनी का 'मजहबी' प्लान ? | Mahmood Madani Contoversy | UP News
ABP Ganga
Updated at:
11 Feb 2023 05:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वें अधिवेशन में मौलाना महमूद मदनी के बयान के बाद मजबह को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है. अधिवेशन में मदनी ने सरकारी एजेंसियों पर कई गंभीर आरोप लगाए और इस दौरान कहा कि भारत पर पहला हक मुस्लमानों का है. इस्लाम की पैदाइश भारत में हुई और ये सबसे पुराना मजहब है. भारत जितना नरेंद्र मोदी का है, उतना ही मदनी का है. इस्लाम को बाहरी बताना गलत, बेबुनियाद है. क्योंकि ये धरती खुदा के सबसे पहले पैगंबर की जमीन है.