Uttarakhand में 24 घंटे में निकले Corona के 259 नए केस, सबसे ज्यादा Nainital के बिगड़े दिखे हालात
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड में कोरोना दिखाने लगा असर. कोरोना केसों ने प्रदेश में पकड़ी रफ्तार. 24 घंटे में मिले 259 कोरोना मरीज. कोरोना मरीजों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता. उत्तराखंड में कोरोना के 506 एक्टिव केस. उत्तराखंड में छह महीने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 200 पार हो गया है. एक दिन में 259 नए संक्रमित मिले हैं. अब प्रदेश में फिर से संक्रमितों का ग्राफ बढ़ने लगा है, अब तक प्रदेश में 3 लाख 45 हजार 464 लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना की दूसरी लहर थमने के छह माह बाद रविवार को प्रदेश में एक दिन में 200 से ज्यादा संक्रमित मिले. सबसे ज्यादा नैनीताल में 91 केस सामने आए हैं.. तो वहीं दूसरे नंबर पर देहरादून में 77 लोग संक्रमण की चपेट में आए. हरिद्वार में 15,, पौड़ी में 28, अल्मोड़ा में एक, ऊधमसिंह नगर में 34, टिहरी में पांच, पिथौरागढ़ जिले में आठ संक्रमित मिले हैं.