UP Nikay Chunav 2022 का 'काउंटडाउन', दलों की क्या है तैयारी ? | BJP Vs SP | UP Politics | UP News
2024 का 'रथ', निकाय 'पथ'.... 2024 की जंग को जीतने के लिए यूपी के नगर निकायों को जीतने की तैयारी तैज हो गई है... यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी नेताओं के साथ चर्चा में जुटे हैं... टिकट पर चिंतन-मंथन किया जा रहा है ... सीएम योगी 13 दिसंबर से मथुरा में नगर निकाय चुनाव का शंखनाद कर देंगे... तो समाजवादी पार्टी चाचा शिवपाल के जरिए जीत का प्लान तैयार कर रही है ... इसलिए शिवपाल को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी है... कांग्रेस चाहती है कि विपक्ष मिलकर भाजपा का मुकाबला करे ... अखिलेश यादव ने भी विपक्ष को एकजुट होने की अपील की है.... तो वहीं AIMIM भी मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण कर मैदान में है... तो सवाल ये है कि निकाय जीतने के लिए दलों के दरकश में तीर कैसे हैं... किस मुद्दे पर फोकस कर रहे हैं और कैसे दूसरे को परास्त करेंगे... क्या 2024 जंग की एक्सरसाइज निकाय चुनाव में ही की जाएगी...