Covaxin Vs Covishield: डॉक्टरों से समझिए दोनों में क्या है अंतर ? | Baat To Chubegi
ABP Ganga
Updated at:
27 May 2021 08:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिद्धार्थनगर जिले के एक गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के दौरान हद हो गई। यहां कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले 20 गांववालों को दूसरी डोज में कोवैक्सीन लगा दी गई। दोनों अलग-अलग वैक्सीन है। ये अलग-अलग तरह से बनाई गई है। दोनों अलग तरह के असर वाली वैक्सीन है। लेकिन लापरवाहों को इससे क्या मतलब। वो आंख मूंदकर ड्यूटी कर रहे थे। टीका लगाने वाले बकायदा पहली डोज की पर्ची साथ लेकर आए थे, इसके बावजूद इतनी बड़ी गलती हुई. इस पर सुनें डॉक्टर तूलिका चंदा और डॉ. निम्मी रस्तोगी ने क्या कहा.