गंगा की रेती पर मजबूरों की कब्र, नदी में बढ़ा पानी तो बाहर आ सकते हैं शव | Baat To Chubegi
ABP Ganga
Updated at:
19 May 2021 10:02 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
स्वच्छ गंगा अभियान...हर हिन्दुस्तानी के सपनों से जुड़ा है। गंगा किनारे रहने वाले लोगों का इस पवित्र नदी से जन्म-मरण का नाता रहा है। इसी वजह से गंगा किनारे दाह संस्कार की हिंदू धर्म में मान्यता रही है। मान्यता है कि इससे पवित्र आत्मा दुख की वैतरणी पार कर मुक्ति की तरफ बढ़ती है। लेकिन गंगा किनारे दफन शवों में ज्यादातर शव ...ऐसे मजबूर परिवारों के हैं...जिनके पास इतने पैसे नहीं थे..कि वो महंगी लकड़ियां खरीद सकें.....कई और तरह की भी मजबूरियां बताई गईं...इसलिए हम ये मुद्दा उठा रहे हैं कि प्रशासन...इन सभी दफनाए गए शवों का दाह संस्कार कराए...जिससे उन्हें सम्मान भी नसीब होगा...और गंगा भी स्वच्छ रहेगी।