UP Olympic Association के निर्विरोध चेयरमैन बने Deputy CM Brajesh Pathak | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को निर्विरोध चेयरमैन चुन लिया गया है. वहीं, बैडमिंटन अकादमी के प्रेसिडेंट विराज सागर दास लगातार दूसरी बार ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं. जबकि आनंदेश्वर पांडे आठवीं बार महासचिव बनाए गए हैं. वहीं, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल को एसोसिएशन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया है. 19 साल बाद ये पहला मौका है जब डिप्टी सीएम बृजेश पाठक यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के चेयरमैन होंगे. इससे पहले 2004 में कलराज मिश्र को चेयरमैन बनाया गया था. 2004 के बाद से चेयरमैन का पद खाली पड़ा था. इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा यूपी खेलों के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है. वहीं, यूपी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास ने कहा कि गांवों में अच्छे खिलाड़ी हैं. जिन्हें शहर तक लाने के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे. खिलाड़ियों को संसाधन देने को लेकर भी सरकार काफी अच्छा काम कर रही है. देखिए हमारे सहयोगी विवेक त्रिपाठी की ये रिपोर्ट...