Akhilesh-Shivpal पर बोले Keshav Prasad Maurya, दोनों ही एक दूसरे को कुछ ना कुछ बनाने में लगे
ABP Ganga
Updated at:
01 Dec 2022 01:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव की जंग है... लेकिन इसी बीच जुबानी जंग भी हर बदलते दिन के साथ तेज होती जा रही है... अखिलेश यादव को छोटे नेताजी बोलने पर अब भाजपा सपा पर तंज कस रही है... डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर निशाना साधा है... उन्होंने कहा कि... दोनों ही एक दूसरे को कुछ ना कुछ बनाने में लगे हुए हैं... लेकिन जनता इनको कुछ नहीं बनाने वाली...सपा और सैफई परिवार परिवारवाद को समाजवाद समझते हैं...साथ ही शिवपाल यादव का कार्यालय वापस लिए जाने पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि... विधायक के नाते उन्हें आवास मिला था... ना कि चुनाव कार्यालय खोलने के लिए आवास दिया गया था...