Dev Deepawali 2022 : देव दिवाली के दिन पूरी वाराणसी रंगीन रोशनी से नहाई
आज वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर भव्य आयोजन किया जा रहा है....देव दिवाली के दिन पूरी वाराणसी रंगीन रोशनी से नहाई हुई है....काशी के घाटों को भी खूबसूरत ढंग से सजाया गया है....बताया जा रहा है कि, कल यानि कि, 8 नवंबर को चंद्रग्रहण होने की वजह से देव दीपावली का त्योहार आज मनाया जा रहा है....देव दीपावली को देखने के लिए वाराणसी में काफी अधिक संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं....ऐसे में काशी में बहुत बड़े स्तर पर तैयारी की गई है....काशी के सभी 84 घाटों को 21 लाख दीयों से रोशन किया जाएगा....जिसमें 10 लाख दीये यूपी सरकार की ओर से और 11 लाख दीये जनभागिदारी से लगाए गए हैं....काशी के सभी मठ-मंदिरों पर बिजली की झालरें लगाई गई हैं.....वहीं घाटों को रंगोली से सजाया गया है....इसके साथ ही इस बार खास आयोजन की बात करें तो....इस बार देव दीपावली के मौके पर चेत सिंह घाट पर 3 डी लाइट्स के जरिए लेजर शो होगा और गंगा पार फायर शो