Dhami Sarkar के पुराने चेहरे, जिनके मंत्री बनने पर सस्पेंस ! | Uttarakhand
पिछली कैबिनेट में मंत्री रहे यशपाल आर्य और हरक सिंह रावत अब भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जा चुके है, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद अपनी सीट हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव हार चुके है। इस तरह से धामी सरकार पार्ट वन में कैबिनेट मंत्रियों की तीन सीट पहले ही खाली है। उधर चर्चा इस बात की भी है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी डीडीहाट से उप चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचना चाहेंगे। अगर ऐसा हुआ तो डीडीहाट से विधायक और धामी सरकार में मंत्री रहे बिशन सिंह चुफाल की भी मंत्रिमंडल से सीट ड्रॉप हो जाएगी। इसके अलावा बंशीधर भगत को भी मंत्रिमंडल में शायद ही जगह मिले। इस तरह से देखा जाए तो धामी मंत्रिमंडल की पुरानी टीम में से 5 सीटें तो वैसे ही खाली हो चुकी है। धामी मंत्रिमंडल में सीएम समेत कुल 12 मंत्री शामिल हो सकते हैं। अगर पुरानी टीम के हिसाब से भी देखे तो इस बार कम से कम 5 मंत्री नए बन सकते हैं।