Diwali 2022: दीपावली पर लक्ष्मी पूजा का महत्व और शुभ मुहूर्त जानें ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज देशभर में दिवाली की धूम है...बाजार सजे हुए हैं....सुबह से ही लोग खरीददारी करने की तैयारी में लगे हुए हैं...घरों में भी साज-सज्जा का काम किया जा रहा है...दीपावली को लेकर देशभर में खासा उत्साह देखा जा रहा है....अगर आज के दिन की बात की जाए तो आज लक्ष्मी पूजा का प्रावधान होता है...इस बार शाम में ही लक्ष्मी पूजा संपन्न हो पाएगी...शाम 5 बजे के बाद से ही लक्ष्मी पूजा की जा सकेगी...क्योंकि कार्तिक अमावस्या इसी शाम को शुरू होगी और अगले दिन शाम 5 बजे तक रहेगी...आपको बता दें कि 2 हजार साल बाद दीपावली पर बुध, गुरु, शुक्र और शनि खुद की राशि में रहेंगे...साथ ही लक्ष्मी पूजा के समय पांच राजयोग भी रहेंगे..ये ग्रह योग सुख-समृद्धि और लाभ का संकेत दे रहे हैं... इसलिए इस बार दिवाली बहुत शुभ रहेगी...