Rain in Gorakhpur : फसलों को भारी नुकसान, 56 गांव और 5 हजार के करीब आबादी भी प्रभावित
ABP Ganga
Updated at:
10 Oct 2022 07:52 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोरखपुर में बीते दो से तीन दिन से हो रही आफत की बारिश ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.... सरयू और रोहिन के बाद राप्ती नदी भी तेजी से बढ़ते हुए डेंजर लेवल को क्रॉस कर गई है... गोरखपुर में आई बाढ़ से जहां खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है, तो वहीं 56 गांव और 5 हजार के करीब आबादी प्रभावित हुई है. गांववालों की मदद के लिए 22 छोटी-बड़ी नाव लगाई गई है. राहत सामग्री के वितरण के साथ ही उपचार के लिए चिकित्सा शिविर भी लगाए गए हैं. खाद्यान्न और चारा की व्यवस्था के साथ शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध कराया गया है. ग्रामीणों और बच्चों को नदी और जलजमाव वाले क्षेत्र में जाने से मना किया गया है.