UP Nikay Chunav में आरक्षण की नई लिस्ट से कई सीटों पर हो सकता है बड़ा उलटफेर ! | BJP Vs SP | UP News
निकाय चुनाव पर आरक्षण रिपोर्ट, नए फॉर्मूले से किसको फायदा... यूपी में नगर निकाय चुनाव का इंतजार खत्म होने वाला है. पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसके बाद सरकार ये रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश कर चुनाव कराने की अनुमित मांग सकती है. अब नए तरीके से आरक्षण की लिस्ट तैयार की जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि अप्रैल-मई के महीने में नगर निकाय के चुनाव हो सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, लेकिन इस बार आरक्षण की नई लिस्ट से कई सीटों पर बड़ा उलटफेर हो सकता है. जो तमाम दावेदारों के अरमानों पर पानी फेरने का काम कर सकता है. यही वजह है कि आज हम बात कर रहे हैं, नए फॉर्मूले से किसे फायदा होगा ? आरक्षण वाली रिपोर्ट किसके दावे पर चोट होगी और कौन से मोहरे बदले जाएंगे ? आज इसी पर चर्चा करेंगे. हमारे साथ खास मेहमान भी जुड़ेंगे, लेकिन उससे पहले हमारी ये खास रिपोर्ट देखिए...