Azam khan का किला ढहाने के बाद पहली मुलाकात, Akash Saxena को PM Modi का आशीर्वाद... | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात करते हैं भाजपा के नए सितारे की... इस सितारे का नाम है- आकाश सक्सेना... जिसने रामपुर जैसी सीट पर भाजपा का खाता खुलवाया... ये जीत भाजपा के लिए कितनी बड़ी है... इसे समझाने के लिए संसद भवन से एक तस्वीर सामने आई... दरअसल आकाश सक्सेना पीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे थे... पीएम से आकाश सक्सेना ने कई मुद्दों पर बात की... लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रही उनकी तस्वीर... जिसमें आकाश के कंधे पर पीएम मोदी का हाथ दिखाई दिया...ये तस्वीर इसलिए खास है क्योंकि इसी साल जुलाई में पीएम मोदी ने...हैदराबाद की भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में मिशन पसमांदा की चर्चा की थी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुस्लिम समाज के बीच पैठ बनाने की अपील की थी। और अब आकाश सक्सेना ने 60 फीसदी मुस्लिम वोटरों वाली रामपुर सीट को जीतकर...कमाल कर दिखाया है।