Prayagraj: बाढ़ ने किया जीना मुश्किल, कई दिनों से दूध और दवा के लिए परेशान महिला की ऐसे की गई मदद
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रयागराज के करेलाबाग इलाके में यमुना और ससुर खदेरी नदी ने ज़बरदस्त कोहराम मचा रखा है। इन नदियों का पानी सड़कों और गलियों में बह रहा है। मकानों की एक मंज़िल बाढ़ के पानी में डूब गई है। लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। हमारी टीम कल जब नाव के जरिये करेलाबाग इलाके का जायज़ा ले रही थी, तो पिछले दो -तीन दिनों से दूध और बीमार पति की दवा के लिए परेशान महजबीं नाम की एक महिला ने मदद की गुहार लगाई थी। छत से आवाज़ लगाने पर ABP संवाददाता अपनी नाव लेकर उसके दरवाजे पहुंचे थे। मकान के निचले हिस्से में तकरीबन चार फिट पानी भरा हुआ था। हमारे संवाददाता ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद अपनी नाव पर चढ़ाया और बाहर तक छोड़ा था। इस दौरान महिला का रेस्क्यू करने में हमारी टीम को पसीने छूट गए, क्योंकि खुद महिला के साथ हमारी टीम के भी बाढ़ के पानी में डूबने का खतरा था, क्योंकि घर के बाहर दस से बारह फीट तक पानी भरा हुआ था।